पटना में महिला से ठगी : बैंक में पैसे के जगह थमाया कागज का बंडल, जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र में बैंको के अंदर ठगी गैंग सक्रिय है। वही ठग वैसे लोगो को अपना शिकार बना रहे है जो पढ़े लिखे नहीं होते हैं, जिसे ठग आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। वही यह ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर पंचायत के मकसूदपुर निवासी मानो देवी को ठगों ने ठगी का शिकार बनाया है। बता दे की मानो देवी बुधवार को दानापुर स्थित SBI के मुख्य शाखा में गाड़ी का किस्त 50 हजार रुपए जमा करने आई थी। वही पढ़ी लिखी नही होने के कारण बैंक परिसर में पहले से खड़े एक व्यक्ति से प्रपत्र भरने के लिए सहयोग मांगा, जिसके बाद उक्त व्यक्ति प्रपत्र भरने का झांसा देकर पीड़ित महिला से पैसों की पूरी जानकारी ली, जिसके बाद महिला के पास रुपए को गिनने के लिए मांगा। वही इसी क्रम में रुपए गिनने के दौरान बातो में उलझा कर पैसों की जगह कागज का बंडल लपेट थमा दिया। वही पीड़िता जब काउंटर पर पैसा जमा करने पहुंची। रूमाल में रखे रुपए निकालने लगी तो पाया की पैसे की जगह कागज का बंडल है, जिसके बाद ठगी का शिकार हुई महिला रोते बिलखते दानापुर थाना पहुंची। वही इस बात पर प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की बैंक परिसर में लगे CCTV कैमरों की मदद से मामले के जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।