December 23, 2024

टी20 वर्ल्ड कप जीतने की टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह कमर में दर्द के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेले थे। अब खबर आई है कि उन्हें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है लेकिन उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे। बुमराह पहले भी इस चोट से जूझ चुके हैं और एक बार फिर उन्हें इस तरह की इंजरी हुई है। जसप्रीत बुमराह की जगह अब टीम इंडिया में दीपक चाहर या मोहम्मद शमी में से किसी एक गेंदबाज को जगह मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व गेंदबाजों में शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भी अनफिट होने की वजह से नहीं खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी और वो दो मैच खेले थे लेकिन अब एक बार फिर वो चोटिल हो गए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed