दसवी पास युवाओं के लिए निकली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में बम्पर बहाली, जानिए पूरी प्रक्रिया
बिहार, करियर। बिहार के वैसे मैट्रिक पास युवा जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अप्रेंटिस के 527 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जानकारी के अनुसार यह आवेदन बिहार के साथ-साथ बंगाल उड़ीसा झारखंड तथा असम राज्य के भी उम्मीदवारों से मांगा गया है। सभी राज्यों में वैकेंसी की सीटों को निर्धारित कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के लिए 68 सीटों पर बहाली होनी है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा
बता दे कि टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और EWS कै उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। वही SC\ST\OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है। वही योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास के साथ साथ ITI होना जरूरी है।
जानिए कैसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा। वही अधिसूचना के अनुसार 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजन किया जाना हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों के लिए आईओसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तार रूप से जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।