December 23, 2024

भागलपुर में दिखी JDU विधायक की दबंगई : जेई को फोन कर दी गाली, बोले- जो मैं कहूं, वही तुम्हें करना होगा…

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पागल सा.. कुत्ता इतना जूता मारेंगे ना कि दिमाग दुरुस्त कर देंगे। यह बोल किसी आम अपराधी के नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि तारापुर विधायक JDU के राजीव कुमार सिंह का है। वही तारापुर विधायक के दबंगई का एक जीता जागता नमूना मंगलवार को सामने आया है। जब एक जेई अपनी फरियाद लगाने समाहरणालय परिसर में परेशान दिखे। बता दे की भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल बंसीटिकर ग्लोकल हॉस्पिटल के निकट का रहने वाले जेई आमोद कुमार अभी मुंगेर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें तारापुर विधायक काफी प्रताड़ित करते दिखते हैं। वही विधायक का साफ तौर पर कहना होता है जो मैं कहूं, वही तुम्हें करना है। वही जेई अमोद कुमार ने कहा मैं तारापुर विधायक के कार्यशैली से काफी भयभीत और डरा रहता हूं। मुझे फोन पर तारापुर विधायक राजीव सिंह आए दिन धमकी दिया करते हैं। मैं नगरपालिका चुनाव को लेकर ड्यूटी पर था। इसी बीच मुझे तारापुर के विधायक राजीव सिंह ने अननोन नंबर से कॉल किया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द बोलते हुए धमकी भी देने लगे। वही उन्होंने कहा की आज तो आप पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट का कार्य कर रहे है।

कल आइए फिर आपसे पूछता हूं। विधायक जी का साफ तौर पर कहना है कि पोखर की मिट्टी भराई हो गई है। यह कह कर बिल भर दो अन्यथा बहुत बुरा होगा। लेकिन पोखर में अभी पानी ही भरा हुआ है। कैसे मैं गलत करूं जब कोई कार्य हुआ ही नहीं है तो, मैं कैसे उसका बिल बना कर दूं। इस बात को लेकर मुझसे विधायक राजीव सिंह काफी गाली-गलौज किए हैं। विधायक की दबंगई और दादागिरी से हमलोग कुशलता पूर्वक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। भयभीत जेई आमोद कुमार ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत अभी तक नहीं किया हूं। लेकिन वरीय पदाधिकारियों को यह जानकारी देना जरूरी है। इसलिए मैं कमिश्नर के पास इसकी लिखित शिकायत करूंगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed