December 22, 2024

PATNA : मामूली विवाद में पत्रकार के घर में घुसकर दबंगों ने की पिटाई

पटना(अजीत)। पटना के राजा बाजार मछली गली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार विद्यानंद रघुराम को मामूली विवाद में पड़ोसी युवक ने बदमाश युवकों को बुलवाकर घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई करवाया और बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी। वही इस मामले में पीड़ित पत्रकार के शिकायत पर शास्त्री नगर थाना मौके पर पहुंची और मौके से मारपीट में शामिल एक बदमाश को पकड़ कर थाने ले गई जबकि अन्य फरार होने में सफल हो गए। शास्त्री नगर थाना में शिकायत करने पहुंचे घायल पत्रकार विद्यानंद रघुराम पूरी ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले शिवम कुमार उनके किराएदार को भड़का रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। उनके आवास के बगल में सुजीत कुमार व शुभम कुमार आलू प्याज का अवैध रूप दुकान ठेला लगाता है। आज सुबह छोटी मोटी बातो को लेकर शुभम कु। पिता सुजीत कुमार ने चार-पांच लड़को को बुला कर पत्रकार विद्यानन्द के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। और उन्हें सिर, छाती, हाथ व पैर में गम्भीर चोट लगा है। पत्रकार विद्यानन्द ने शास्त्रीनगर थाने को सूचित किया। वही इस मौके से पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले दबंग आदित्य को पकड़ा, वही शुभम और उसके अन्य साथी फरार हो गए। शास्त्रीनगर थाना से उनका इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां सीटी स्कैन करने की सलाह दी गई। मारपीट की इस घटना से उनके परिवार वाले दहशत में है। स्थानीयों लोगों ने बताया कि आलू प्याज व्यपारी सुजीत कुमार का पुत्र शुभम दर्जनों लड़को का गिरोह बना कर आये दिन दूसरे मुहल्ले में बदमाशी करता है। वहीं पकड़ा गया आदित्य सेंट्रल स्कूल शेखपुरा का छात्र बताया जाता है। शास्त्रीनगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जांच कर करवाई करने की बात कही। वही इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है। हर पहलू को ध्यान में रखकर तहकीकात की जा रही है। फरार लड़कों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed