बांका : रंगदारी नहीं देने पर ऑटो ड्राइवर को दबंगों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
बांका। बिहार के बांका में रंगदारी नहीं देना ऑटो चालक को महंगा पड़ गया. अपराधियों ने ड्राइवर को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल, यह पूरा मामला जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के ओड़हारा गांव की है. जहां रंगबाजों ने ऑटो चालक से रंगदारी मांगी। रंगदारी नही देने पर गांव के दबंगों ने ऑटो चालक के सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने पर अपराधी मौके से फरार हो गये। वही इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा जख्मी चालक को रजौन अस्पताल लाया गया। जहां, ऑटो चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया की जख्मी चालक के सिर में गोली फंसी हुई है। जख्मी युवक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। जख्मी चालक के भाई छोटू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक जितेंद्र सिंह पिता मुनेश्वर सिंह थाना रजौन के ओड़हारा गांव का रहने वाला है। उन्होंने यह भी बताया कि 4 दिन पूर्व गांव के ही चार-पांच दबंगों ने रंगदारी मांगने को लेकर हमारे घर में जबरदस्ती घुसकर गाली-गलौज व गोली मारने की धमकी दिया था। आज दोपहर को गांव के ही अनिल यादव का भाई सुरसा यादव एवं अरविंद यादव का भगिना श्रीकांत यादव गांव में ही रंगदारी की मांग को लेकर मेरे भाई से बहस कर रहा था। भाई द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर दोनों ने अपना आपा खोया और सिर में दाहिने साइड गोली मारकर वहां से फरार हो गया। वही इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि घटना की जानकारी मिली है की जांच पड़ताल की जा रही है। वही इस मामले में घायल के परिजनो की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।