अररिया में जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को अर्धनग्न कर पीटा, हालत गंभीर
अररिया। बिहार के अररिया जिलें में दबंगों ने महिला के कपड़े उतारकर मारपीट की। महिला के पति शंकर चौपाल ने बताया कि बुधवार को वह मजदूरी करने गया था। इसी बीच उनकी पत्नी जसोदा देवी अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी। गांव के ही चार से पांच लोगों ने उनके घर जाकर तोड़फोड़ की। जब पत्नी ने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे बगल की ही झाड़ी में ले जाकर कपड़े उतारे और बुरी तरह से मारपीट की। उसके सिर पर फरसे से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मुझे बच्चों ने फोन पर सूचना दी। इसके बाद मैं घर पहुंचा। मामला ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के आमगाछी वार्ड संख्या 15 में जमीन को लेकर यह विवाद हुआ। बच्चों ने बताया कि वो लोग मां को बांस की झाड़ी में ले गए थे। जब वह मां को देखने पहुंचे तो वो गड्ढे में बेसुध अवस्था में पड़ी थी। सिर से काफी खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला के पति शंकर चौपाल ने बताया कि उनके पूर्वजों को बिहार सरकार की बंदोबस्ती में जमीन मिली थी। उसी जमीन पर एक आम का पेड़ है। उसी पेड़ से 10 दिन पहले आम तोड़ रहे थे। इसी बीच गांव के ही उपेंद्र यादव, अनिल यादव, जनेश्वर यादव, सुनील यादव, महेंद्र यादव ने आम तोड़ने का विरोध किया। कहा कि वह जमीन उनकी है, वह जमीन खाली करें। छोटी जाति के लोगों को हम यहां रहने नहीं देंगे, जिसको लेकर उनके द्वारा ताराबाड़ी थाना में आवेदन भी दिया गया था। इधर, अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना आॅडी स्लिप भेज कर संबंधित थाने को दे दी गई है।