December 23, 2024

मधेपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई मकान किए गए ध्‍वस्‍त

मधेपुरा। यूपी में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया। अभी भी राज्य में सरकारी जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया जा रहा है। अब बिहार में भी अतिक्रमण हटाने के लिए ऐसा ही कदम उठाया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के मधेपुरा का है, जहां अवैध कब्‍जे को हटाने के लिए स्‍थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। इस अभियान के तहत सरकारी जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराया गया। इस मामले में बताया गया कि न्यायालय के आदेश पर नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान मौके पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मामले की जानकारी देते हुए जेई दिनेश प्रसाद ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क निजी जमीन में बन गया है और जो सरकारी जमीन है उस पर लोग अवैध रूप से कब्जा कर लिए थे। न्यायालय का निर्देश प्राप्त हुआ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाए तो अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा के आदेश पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कब्जा खाली कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस दिया गया लेकिन जब उनके द्वारा खाली नहीं किया गया तो आज प्रशासन के द्वारा स्वयं अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed