बोधगया में 150 जापानी श्रद्धालुओं विश्व शांति के लिए निकाली बुद्ध धम्म यात्रा, की पूजा-अर्चना
गया। भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में जापान से आये 150 श्रद्धालुओं के शिष्टमंडल द्वारा भव्य धम्म यात्रा निकाली गई। बता दें कि यहां जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं, इसी को लेकर धम्म यात्रा का आयोजन किया गया। यह धम्म यात्रा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर से लेकर जापानी मंदिर तक निकाली गई। धम्म यात्रा में शामिल जापानी श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं पौराणिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए चल रहे थे। जापानी श्रद्धालुओं को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इसे ज्ञान और मोक्ष की धरती कहा जाता है। इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी अपने जीवनकाल में एक बार यहां जरूर आना चाहते हैं और यहां आकर बुद्ध भूमि को नमन कर अपने आप को धन्य मानते हैं। कार्यक्रम में शामिल जापानी टूर-ऑपरेटर प्रमोद जायसवाल ने बताया कि जापान के 150 श्रद्धालुओं का दल बोधगया पहुंचा है। जिनके द्वारा महाबोधि मंदिर से भव्य धम्म यात्रा निकाली गई है, जो बोधगया के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए जापानी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान जापानी श्रद्धालुओं ने विश्व शांती, मानव का कल्याण आदि उद्देश्य के साथ पूजा-अर्चना की। जापानी मंदिर को बने हुए 50 वर्ष पूरा हुए हैं, इसी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, आज बोधगया में 150 श्रद्धालुओं का दल पहुंचा है, जिनके द्वारा विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई है। मानवता का कल्याण हो, इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।