बीएसईबी ने शुरू की नई व्यवस्था, अब मैट्रिक और इंटर के छात्रों को एसएमएस से मिलेगी सभी जानकारी
पटना। बिहार बोर्ड के माध्यम से इंटर और मैट्रिक की परीक्षा देने वाले स्टूडेंटों के लिए यह काम की खबर है। अब उन्हें बोर्ड से संबंधित तमाम तरह की सूचना एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसईबी की तरफ से लगभग 30 लाख स्टूडेंट्स को एसएमएस किया जाएगा। मैट्रिक व इंटरमीडिएट 2024 के परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित तमाम सूचनाएं अब बिहार बोर्ड द्वारा एसएमएस से उपलब्ध कराई जाएंगी। लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को एसएमएस भेजा जाएगा। इसकी शुरूआत बोर्ड ने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के बाद की है। बोर्ड ने इंटर 2024 की परीक्षा देने वाले स्टूडेंटों के लिए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को एसएमएस भेज कर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती सुधार करने की जानकारी दी है। इससे पहले यह जानकरी सिर्फ संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल प्रशासन को दी जाती थी। बोर्ड के निदेर्शानुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करवाना होता है, जिसे छात्र देख कर गलती में सुधार कर लें। लेकिन स्कूल द्वारा छात्रों को इसकी सूचना तक नहीं दी जाती है। ऐसे में अब बोर्ड ने खुद से ही स्टूडेंट्स को एसएमएस भेज यह जानकारी दी है। कई बार स्कूल और छात्रों द्वारा अपना व माता पिता के नाम में आदि कुछ गलती छोड़ दिया जाता है। पिछले कई सालों में रजिस्ट्रेशन कार्ड में ऐसे सैकड़ों केस पकड़ में आए हैं। बोर्ड की मानें तो अब ऐसी हरकत करने वाले छात्र और स्कूल दोनों पर कार्रवाई होगी। स्कूलों को हर एक आवेदन फॉर्म की समीक्षा करनी होगी।