मुंगेर में आठ साल की बच्ची की नृशंस हत्या, निकाली एक आंख, दुष्कर्म को छिपाने के लिए किया ऐसा
मुंगेर। जिले के सफियाबाद ओपी थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची की नृशंस हत्या की गई है। आरोपियों ने बच्ची की एक आंख भी निकाल ली। इसके बाद से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि आठ साल की बच्ची का शव नदी किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों ने दुष्कर्म को छिपाने के लिए बच्ची की हत्या की है। साथ ही बच्ची की दाई आंख भी निकाल ली व उसके दोनों हाथों की अंगुलियों को भी रौंद डाला है।
लोगों ने बताया कि मृत बच्ची अपने पिता के साथ गंगा घाट आई थी। उसके पिता उसे घर भेजकर खुद मछली मारने चले गए थे। वहीं, जब बच्ची घर नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले पर मुंगेर एसपी जगन्नाथ जला रेड्डी ने बताया कि एफआईआर की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच में जुटी है। इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।