December 23, 2024

बिहार : भागलपुर में मुस्लिम भाईयों ने दिया भाई चारा का पैगाम, घाटों और सड़कों पर लगाया झाड़ू

भागलपुर। बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। वही भागलपुर में आस्था रखने वाले इस पर्व के मौके पर मुस्लिम लोगों ने घाट की सफाई की। बता दे की शुक्रवार के दिन मुसलमान भाइयों ने भागलपुर के मुसहरी गंगा छठ घाटों और आस पास जगहों को सफाई की है। सभी मुसलमान भाइयों ने घाट पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की ताकि छठ घाट पहुंचने छठव्रती लोगो गन्दगी का सामना न करना पड़े। वही इनकी इस निष्ठा को देखकर स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की है। भागलपुर के बरारी स्थित मुसहरी घाट पर दर्जनो स्थानीय मुसलमान भाइयों ने लोक आस्था पर्व के मौके पर कोई हाथ में झाड़ू लिए है, तो कोई अपने हांथो से कचरे उठा कर सफाई कर रहे है। छठपूजा को लेकर भागलपुर में महजब से ऊपर उठकर भागलपुर में मुसलमान भाइयों ने एक मिशाल कायम किया है।

वहीं स्थानीय मुसलमान भाई उमर चांद ने बताया कि छठ पूजा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिसको लेकर हम लोग हर साल छठ पूजा के मौके पर वे सभी मिलकर मुसहरी घाट पर साफ सफाई करते है और हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का पैगाम देते है। बता दे की छठ पूजा 4 दिन तक चलता है। 4 दिनों का यह व्रत होता है। यह व्रत बड़े ही निष्ठा और नियमों से किया जाता है। वही छठव्रती अपने हांथो से ही सारा काम करती है। नहाय खाय से लेकर सुबह उगते हुए अर्ध्य तक व्रती पूरे निष्ठा का पालन करती है और 36 घंटे का निर्जला व्रत होती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed