बेगूसराय : घरेलू विवाद में भाई की गला घोंटकर हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/delhi_police_reached_badaun_after_eight_days_with_the_dead_body_of_the_woman_husband_gave_the_fire_1589450577.jpg)
बेगूसराय । जिले के तेयाय थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में घरेलू विवाद में भाई ने भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान रघुनंदनपुर के स्व. अर्जुन पाठक के 30 साल के बेटे श्रवण पाठक के रूप में हुई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि अर्जुन का अपने भाई के साथ आपसी विवाद चल रहा था। इसी के कारण उसके भाई ने गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेयाय थाने की पुलिस को दी।
मौके पर तेयाय थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
तेयाय थाना अध्यक्ष का कहना है कि दोनों भाई के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, इसी वजह से श्रवण ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि श्रवण की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है। आपको बता दें कि श्रवण पाठक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके तीन बच्चे हैं। वहीं इस घटना के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।