पटना में भीषण सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, सात लोग घायल

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में भाई-बहन थे और बाइक पर अपने पिता के साथ सफर कर रहे थे। इस हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, एक अनियंत्रित कार ने इस हादसे को अंजाम दिया। यह दुर्घटना पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चरमुहानी पर हुई। घटनास्थल पर बेलगाम कार ने पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। भागने की कोशिश में कार ने पांच अन्य लोगों को भी कुचल दिया। इस हादसे के बाद कार पलट गई, जिसमें सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गईं। हादसे के वक्त सफेद रंग की यह कार पटना से गया की ओर जा रही थी। हादसे में छह साल की बच्ची, जो पुनपुन के हबीबपुर की रहने वाली थी, की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव के लोगों में गहरा आक्रोश है। कार में सवार घायल महिलाओं को लोग पीटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष सीटू कुमारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायल लोगों की विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध होगी, फिलहाल प्राथमिकता विधि व्यवस्था को बनाए रखना है।

You may have missed