सहरसा में घरेलू विवाद में फायरिंग, भाई ने गोली मारकर की भाई की हत्या

सहरसा। सहरसा में घरेलू विवाद में फायरिंग में भाई ने भाई की हत्या कर दी। घटना सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सुगमा चौक की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने भी इस घटना को पारिवारिक विवाद बताया है। परिजनों ने अब तक किसी तरह का आवेदन पुलिस को नहीं दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि मृतक के फुफेरे भाई फुलटून सिंह की ने दो शादी की थी। जिसमें दूसरी पत्नी ने उस पर केस दर्ज कराया था। फुलटून सिंह को आशंका थी कि उसके फुफेरे भाई पवन सिंह ने ही पत्नी से उस पर केस करवाया था। इसी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में फुलटून सिंह ने अपने फुफेरे भाई पवन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

You may have missed