फतुहा में भाई अपनी बहन से नहीं बंधवा पाया राखी, सीढ़ी घाट पर गंगा में नहाने के दौरान डूबा, तलाश जारी

फतुहा। बुद्धदेव चक गांव के एक घर में बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने के तैयारियों में उत्साह से जुटी थी। उसी घर का एक चिराग रायपुरा के सीढ़ी घाट पर गंगा में डूब गया और लापता हो गया।

जैसे ही यह खबर घर पर पहुंची, वैसे ही बहनों का उत्साह क्षण भर में चित्कार में बदल गई। गांव में तुरंत सन्नाटा पसर गया। परिजन से लेकर गांव के सैकड़ो लोग दौड़े दौड़े रायपुरा के सीढ़ी घाट पर पहुंचे तथा निजी खर्च से स्थानीय गोताखोर को तलाशी के लिए गंगा में लगाया।

लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित कर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। खबर लिखे जाने तक उस घर के चिराग का कोई पता नहीं चला। गंगा में डूबे घर के चिराग की पहचान गांव के ही शिवेंद्र कुमार के बेटे नीरज कुमार(16) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि किशोर गांव के ही कुछ लड़कों के साथ राखी बंधवाने से पहले गंगा स्नान के लिए रायपुरा के सीढ़ी घाट पर पहुंचा था। जैसे ही वह नहाने के लिए गंगा में उतरा, वैसे ही वह असंतुलित होकर गंगा में गिर गया और डूब गया।

You may have missed