December 21, 2024

दानापुर में सेना की वर्दी में दलाल गिरफ्तार: फर्जी आईडी कार्ड बरामद, नौकरी के काम पर करता था ठगी

पटना। दानापुर में सेना में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले दलाल को सेना की वर्दी में गिरफ्तार किया है। उसके पास से आर्मी का आई कार्ड भी मिला है। उसे आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दलाल ने कई युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगा है। गिरफ्तार आरोपी गंगा सेवक यूपी के गोरखपुर के मोती राम अड्डा राम लखन का निवासी है। फिलहाल पटना के तकियापर में किराये के मकान में रहता है। गिरफ्तार गंगा सेवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। दो साल से आर्मी इंटेलिजेंस की टीम इसके पीछे लगी हुई थी। इसे शुक्रवार की शाम दानापुर कैंट इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। शातिर गंगा सेवक सेना की वर्दी पहन कर लोगो को अपने झांसे में ले ठगी का शिकार बनाया करता था। गिरफ्तार गंगा के पास से सेना के फर्जी आई कार्ड, कैटीन कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किया गया है। गिरफ्तार गंगा इतना शातिर था की अपनी पत्नी का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल और एयरफोर्स के हॉस्पिटल तक में करवाया था। वहीं, दलाल गंगा सेवक ने सेना में बहाली करने के नाम पर कई युवकों को ठगा है। उसने भूतपूर्व सेना के जवान प्रिय रंजन को भी उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 3 लाख 75 हजार रुपए ठग लिया। इस संबंध में भूतपूर्व सेना के जवान वैशाली निवासी प्रियरंजन ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत दिया है। लिखित शिकायत में उन्होंने ने बताया की कैंटीन से समान लेने के दौरान गंगा सेवक से पहचान हुई। वह आर्मी में वर्दी में था। उसने कहा कि उसकी पहचान बड़े साहब से है। आपको बच्चे की नौकरी लगवानी हो तो बताना। उसके वर्दी में होने और आईडी कार्ड देख मैं उसके झांसे में आ गया। उसने पहले कहा कि इसके लिए आपको कुछ नहीं देना होना। बात होने के कुछ दिनों बाद उसने एक फॉर्म भरने के लिए कहा। फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मांगा। डॉक्यूमेंट देने के बाद उसने कहा कि पुराने वाले साहब का ट्रांसफर हो गया है। नए वाले साहब चार लाख का डिमांड कर रहे है। इसके बाद प्रिय रंजन ने कहा कि पैसे देकर उसके बेटे को नौकरी नहीं चाहिए। उसे उसका डॉक्यूमेंट लौटा दे। लेकिन उसने नहीं दिया। कुछ दिनों बाद मेरे पुत्र के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड घर पहुंचा। इसके बाद मैंने उसे 3 लाख 75 हजार उसके अकाउंट में भेज दिया। जब ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड की जांच की तो उसे फर्जी पाया। इसके बाद इस बात की सूचना मैने आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को दी। शातिर गंगा सेवक एक सैनिक का आई कार्ड खो जाने पर उसे आई कार्ड देने के नाम पर 60 हजार की मांग कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने बताया कि दो साल से इस शातिर के पीछे हमारी टीम लगी हुई थी। शातिर गंगा सेवक सेना की वर्दी फर्जी आईडी कार्ड के साथ सेना क्षेत्र में घूमता था। लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। जांच में पता चला कि शातिर ने अपनी पत्नी का मिलिट्री हॉस्पिटल के साथ ही एयरफोर्स हॉस्पिटल तक में इलाज कराया था। इसकी जांच की जा रही है कि किस आधार पर उसने वहां इलाज करवाया। शातिर का किस-किस से कनेक्शन है। इसकी भी जांच की जा रही है। उसके मोबाइल में 25 ईमेल आईडी मिले है। इसके साथ ही उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड के साथ ही अन्य दस्तावेज मिले हैं। गिरफ्तार गंगा सेवक के दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed