नीतीश ने पीएम उम्मीदवार बनने के लिए एनडीए से नाता तोड़ा, लेकिन इंडिया में उनकी पूछ नहीं : सम्राट चौधरी
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा से एक बार फिर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। एक तरफ जहां इस मुद्दे पर आरजेडी के सुर बदल गए हैं तो वहीं बीजेपी ने एक बार फिर इसको लेकर सीएम नीतीश पर तंज किया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश पीएम उम्मीदवार बनने की लालच में गठबंधन तोड़ा लेकिन न तो संयोजक बनाया और ना ही पीएम का उम्मीदवार। बिहार की सियासत में एक बार फिर से नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की राहुल गांधी और खरगे से फोन पर बात हुई है और नीतीश कुमार की इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। यह खबर सामने आते ही इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बेचारे नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए ही एनडीए से गठबंधन तोड़े थे। बीजेपी तो इंतजार कर रही है कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करे। नीतीश कुमार को न तो संयोजक बनाया और ना ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार ही बन सके। 2024 में लालू और नीतीश दोनों को हराना है बीजेपी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार है। नीतीश को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर लालू-तेजस्वी के करीबी आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार को अगर इंडी गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो यह खुशी की बात है लेकिन ये इंडी गठबंधन का जो शीर्ष नेतृत्व है वो तय करेगा कि संयोजक कौन बनेगा, इसमें हमलोग क्या कह सकते हैं।