February 23, 2025

आज पंजाब के पटियाला के हाई सिक्यूरिटी जेल भेजा जाएगा बालिका गृहकांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर

बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को आज बिहार के भागलपुर की जेल से पंजाब के पटियाला के हाई सिक्युरिटी जेल में भेजा जाएगा।इसकी तैयारी शुरू हो गई है। भागलपुर पुलिस हरकत में आ गई है। ब्रजेश ठाकुर अभी भागलपुर जेल में बंद है। नवगछिया से आम्रपाली एक्सप्रेस से उसे पटियाला लाया जाएगा। नवगछिया में ट्रेन का समय रात करीब 12.00 बजे है। भागलपुर से दो दारोगा, दो पार्टी आर्म्स गार्ड ब्रजेश की सुरक्षा में रहेंगे। कुल 13 लोगों का रिजर्वेशन हुआ है। जेल प्रशासन ब्रजेश को भेजने के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इसके अलावा पुलिस लाइन में भी जवानों को तैयार कर दिया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया था कि ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के पटियाला जेल में ट्रांसफर किया जाए और वहां उसे एसपी की निगरानी में रखा जाए। इसके पहले ब्रजेश ठाकुर के वकील ने इस संबंध में जवाब के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी थी लेकिन ये मांग नामंजूर हो गयी।

You may have missed