February 6, 2025

पीएम मोदी के पास टूटे हुए वादे का कोई जवाब नहीं: वृंदा करात

पटना। CPI(M) के पोलित ब्यूरो सदस्य वृन्दा करात ने कहा कि चौथा चरण चुनाव के करीब पहुंचे हैं तो स्पष्ट है कि बीजेपी-आरएसएस मोदी-शाह की जमीन खिसक रहीं हैं , इसलिए वो बौखलाए हुए हैं। जब मुंह खोलते हैं तो जहर उगलते हैं। उनके पास उनके टूटे हुए वादे का कोई जवाब नहीं है। नीतीश कुमार की हिम्मत है तो गिरिराज को जेल भेजे, जो इतना गन्दा बयान देते हैं। जनता साफ समझ रही है वो भी इसमें मिले हुए हैं। ये निश्चित है कि चुनाव के बाद दिल्ली मेें वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन होगा। वैकल्पिक सरकार के लिए वामपंथ का प्रतिनिधित्व संसद में हो। हमें उम्मीद है कि लोकसभा में बिहार का भी प्रतिनिधित्व होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सचिव मण्डल सदस्य रामपरी , पटना जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।

You may have missed