PATNA : नवनियुक्त बीएड धारियों को ब्रिज कोर्स करवाने की मांग
पटना। संघर्षशील शिक्षक संघ ने राज्य के प्रारंभिक स्कूलों मे नवनियुक्त बीएड योग्यताधारियों को 6 माह का ब्रिज कोर्स करवाने की मांग की। वही संघ के मुख्य प्रवक्ता राहुल झा ने कहा की एनसीटीई की 28 जून 2018 के अधिसूचना और छठे चरण के लिए जारी विज्ञापन में बीएड योग्यताधारी को वर्ग 1 से 5 मे पढ़ाने के लिए योग्य माना गया है। वही इस अधिसूचना के मुताबिक ऐसे नियुक्त होने वाले शिक्षकों को 2 वर्षों के भीतर 6 माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स करना होगा। वही इनकी नियुक्ति के 9 महीना पूरे हो गये है। लेकिन सरकार के तरफ से कोई इसके संबंधित कोई भी अधिसूचना नही जारी होने से शिक्षकों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सरकार को इस संबंध मे जल्द अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, अभिषेक चौबे, प्रीतिमाला ने सरकार से नवनियुक्त शिक्षकों के समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने को कहा।