मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल धंसा, भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि किशनगंज और अररिया को जोड़ने वाली NH 327 ई पर मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल बीच में हीं धंस गया है। जो केन्द्र की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि लगातार अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा के तमाम बयानवीर नेताओं की चुप्पी भ्रष्टाचार के मामले में उनके वास्तविक चरित्र को बेनकाब कर दिया है। बता दे कि इस पुल का निर्माण केन्द्र सरकार के अधीन ‘भारत माला परियोजना’ के अन्तर्गत NHI द्वारा कराया जा रहा है। आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले दिनों एक पुल को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने पर भाजपा के जिन नेताओं द्वारा हाय-तौबा मचाया जा रहा था आज वे सब के सब चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि, इस पुल पर आवागमन भी चालू हो चुका है। यह तो संयोग है कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
