पटना में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट; कई सामान तोड़े, थाने में लिखित शिकायत दर्ज
पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के अखाडा घाट पीपा पुल निवासी बलेंद्र कुमार के घर पर आपसी विवाद को लेकर एक दर्जन लोगों ने धावा बोलकर मारपीट व दुकान पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बलेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है। बलेंद्र ने थाना में लिखित शिकायत में बताया कि शुक्रवार को सुबह में सुबोध, प्रमोद व आमोद समेत एक दर्जन लोगों ने हथियार से लैस होकर मेरे घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगा। इस दौरान मेरे गले से सोने के चेन छीन लिया और इसके साथ ही मां से कानबाली व मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है। आगे बताया की घर में रखे बाक्स को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीपा पुल के पास मेरे दुकान पर भी जाकर तोड़फोड़ किया गया है। विरोध करने पर मारपीट किया गया है और गोली गलौज करते हुए मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से पूरे परिवार डरे- सहमे हुए है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो दारोगा पूनम कुमारी दलबल के साथ पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है उसकी छानबीन की जा रही है।