PATNA : PNB के ब्रांच मैनेजर को UP पुलिस ने फर्जीवाड़ा मामले में किया गिरफ्तार, हर महीने ग्राहकों के खातों से निकालता था पैसा
धनरुआ। पटना के धनरुआ बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर रजनीश को यूपी पुलिस ने सोमवार को एक फर्जीवाड़ा मामले में धनरुआ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज था और छह माह पहले से गिरफ्तारी वारंट निकला था। गिरफ्तारी के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया। गिरफ्तार बैंक मैनेजर नालंदा के बिंद थाना के निगराईन गांव के रामचंद्र प्रसाद का पुत्र रजनीश कुमार है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक मैनेजर रजनीश कुमार पर यूपी के गोरखपुर के अकौना थाना के अकौना ब्रांच में मैनेजर रहने के दौरान फर्जीवाड़ा कर ग्राहकों का पैसा निकालने का मामला दर्ज था। मामला बैंक के आडिट में पकड़ा गया था। ब्रांच के कई ग्राहकों के खाते से हर माह तीन-चार हजार की अवैध निकासी की जाती थी। ग्राहक इससे अनभिज्ञ थे। ब्रांच में पासबुक अपडेट नहीं होती थी। आडिट रिपोर्ट के मुताबिक पैसे की निकासी ब्रांच मैनेजर की जानकारी में होती थी। उसके विरुद्ध 20 लाख से अधिक के गबन का मामला है। ब्रांच मैनेजर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज होते ही तबादला पटना के धनरुआ ब्रांच में हो गया था। कई बार गोरखपुर पुलिस द्वारा लिखित पत्र देकर थाने में उपस्थित होकर मामले पर पक्ष रखने को कहा गया, लेकिन ब्रांच मैनेजर उपस्थित नहीं हुआ। अंतत: ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस गोरखपुर लेकर चली गई।
यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ब्रांच मैनेजर का एक गिरोह सक्रिय है जो ग्राहक के खाते से अवैध पैसे की निकासी करता है।