BPSC बिहार टॉपर बने ओम प्रकाश ने छात्रों को किया प्रेरित, सिलेबस ही प्रदान करता है तैयारी का मूल मंत्र

फतुहा। सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पाकर आईआईटी रुड़की तक पहुंचने वाले बीपीएससी बिहार टॉपर सोनारु गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यदि मन में लग्न हो तो मंजिल पाना आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि फतुहा हाईस्कूल से मैट्रिक करने के बाद जब इंटर की पढ़ाई करने के लिए फतुहा के एसकेएमवी कालेज में पहुंचा तो मेरे मन में अच्छे ओहदे पर जाकर समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली। लेकिन पारिवारिक मंशा को देखते हुए मैं पहली बार में ही आईआईटी रुड़की पहुंच गया। वहां से निकलने के बाद जॉब में भी चला गया। लेकिन मेरा मन संतुष्ट नहीं था। उसके बाद जॉब छोड़कर लग्न के साथ बीपीएससी की तैयारी में लग गया और मंजिल पा लिया।
उन्होंने बीपीएससी तैयारी करने वाले छात्रों को प्रेरित किया कि सबसे पहले बीपीएससी के सिलेबस का गहन अध्ययन करना चाहिए। सिलेबस ही तैयारी का मूल मंत्र प्रदान करता है। उनके अनुसार सोशल नेटवर्क भी तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस मौके पर फतुहा का राज्य से लेकर देश तक ख्याति दिलाने के लिए प्रेम यूथ फाउंडेशन के द्वारा तिरंगा की पगड़ी व बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके बाद फतुहा के तमाम समाजसेवी, जनप्रतिनिधि ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालो में प्रेम कुमार, राजद के दयानंद यादव, संजय गोप, मनोज यदुवंशी, भाजपा के विक्की सिंह, रामजी प्रसाद, शोभा देवी, लोजपा के रंजीत यादव व माले के शैलेंद्र यादव के साथ साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की टीम भी शामिल है।

You may have missed