बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला- आंतरिक जांच कमेटी का गठन..24 घंटे के अंदर रिपोर्ट..क्या होगी कार्रवाई?

पटना।आज संपन्न हुई बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदेश में जमकर हंगामा हो रहा है।इसी बीच बीपीएससी ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आंतरिक कमेटी का गठन कर दिया है।गठित कमेटी 24 घंटे के अंदर अपना रिपोर्ट सौंपेगी। मिली जानकारी के मुताबिक आरा के एक सेंटर में प्रश्न पत्र लीक को लेकर बवाल हुआ था जिसके बाद से बीपीएससी हरकत में आ गई। इस संदर्भ में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जाएगी।तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। 24 घंटे के अंदर टीम अपनी रिपोर्ट देगी। इसके पूर्व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा में मिले प्रश्न पत्र से मैच कर रहे हैं।हंगामे के बाद दिनभर प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। इसके बाद विभाग तक बात पहुंची। प्रदेश के कई सेंटरों में हंगामे की सूचना के बाद जब इन खबरों ने जोर पकड़ा।तब आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देगी।अमरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक कब और कहां हुई इन सबके बारे में भी जांच होगी। किन्हें फायदा पहुंचा है और किसे नुकसान इस बारे में भी जांच होगी।बता दें कि आज रविवार को 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा के लिए राज्य में कई जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इसी क्रम में बिहार के आरा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा की खबर आई।शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी का सेंटर था। यहां बिहार के विभिन्न जिलों और अलग-अलग राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया।

इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों ने कहा कि जब उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला और लेट हुआ तो वे अपने कमरे से बाहर निकले।इसके बाद देखा कि सेंटर पर दो ऐसे कमरे हैं जो बंद हैं लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं।वो परीक्षा भी दे रहे हैं।

You may have missed