बीपीएससी प्रधानशिक्षक और प्रिंसिपल की परीक्षा 28 जून से, आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधानशिक्षक और प्रिंसिपल पदों के लिए 28 और 29 जून को परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग की ओर से अब नोटिस जारी कर यह कहा गया कि दोनों प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आज से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 से 2:30 बजे तक किया जाएगा। आयोग ने नोटिस में यह भी कहा है कि परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 25 जून से उपलब्ध कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थी 27 जून तक अपना एडमिट कार्ड निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे। बीपीएससी की ओर से यह भर्ती 46308 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इसमें से प्रधान शिक्षक के लिए कुल 40247 पद और प्रधानाध्यापक के लिए 6061 रिक्त पद आरक्षित हैं। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। पहले पाठ में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। दूसरे पाठ में डीएलएड विषय की परीक्षा होगी। कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

About Post Author

You may have missed