बीपीएससी का नाम ‘लीक आयोग’ कर देना चाहिए: तेजस्वी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने से भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग का नाम बदलकर ‘लीक आयोग’ कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने नीतीश सरकार से उन परीक्षार्थियों को मुआवजा देने की मांग की जो लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। तेजस्वी ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीपीएससी में गड़बड़ी हुई है, यह कोई अच्छी खबर नहीं है। कल की घटना के बाद कुछ भी कहने को बचा नहीं है। अब समय गया है कि लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर ‘लीक आयोग’ कर दिया जाए। परीक्षाएं शायद ही समय पर होती हैं और जब ये आयोजित कराई जाती हैं, तो और देरी अनियमितताओं के नाम पर होती है। उन्होंने पूरे मामले की तेजी से जांच कर दोषियों को पकड़े जाने की मांग की। तेजस्वी ने दावा किया कि जब भी विधानसभा का सत्र होता है, वह बीपीएससी के कामकाज की शैली का मुद्दा उठाते हैं। उन्होंने मांग की कि जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अपने गृह नगर से दूर था और जिन्हें सबसे अधिक परेशानी हुई, उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
बता दें रविवार को परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही प्रश्नपत्र के ‘स्क्रीनशॉट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। आयोग ने शाम को प्रश्न पत्र ‘लीक’ होने की घटना के बारे में संतुष्ट होने के बाद परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी।

You may have missed