68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी: 867 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, अध्यक्ष ने दी बधाई
पटना। बीपीएससी ने सोमवार को 68वीं मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए है। 3 हजार 590 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सफल हुए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस से 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 122, पिछड़ा वर्ग से 120, पिछड़े वर्ग महिला से 16 एवं विभिन्न दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब इंटरव्यू की तैयारी में जुट जाएंगे। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई को किया था। पटना के कई केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 324 पदों के लिए ली गई थी।