December 21, 2024

बीपीएससी ने 67वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम किये घोषित, इंटरव्यू के लिए 2104 अभ्यर्थी हुए चयनित

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जो भी अभ्यर्थी इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बीपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटा के 888 अभ्यर्थी, कमजोर वर्ग कोटि के 203, अनुसूचित जाति के 301 अनुसूचित जनजाति के 20 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 352, पिछड़ा वर्ग के 277,पिछड़े वर्गों की महिला के 63 यानी कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि जल्द ही इंटरव्यू के लिए भी डेट जारी कर दिया जाएगा। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 में किया गया था। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 11 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आयोजित हुई ‘बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2023 रिजल्ट कब आएगा’ ये प्रश्न सभी उम्मीदवार पूछ रहे हैं। बता दें कि बीपीएससी 67वीं सीसीई (मुख्य) परीक्षा का आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों में 802 रिक्तियों को भरने के लिए किया गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed