वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी बॉलर पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, हारिस राउफ की मुश्किलें बढ़ी
नई दिल्ली। पाकिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा, 6 जून को मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। इस मैच के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस राउफ पर बॉल टैम्परिंग के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। अमेरिका के सीनियर क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने सोशल मीडिया के जरिए राउफ पर ये आरोप लगाए और साथ ही सवाल खड़े किए कि कैसे दो ओवर पहले बदली गई गेंद को रिवर्स स्विंग मिलने लगा था। यह बात अगर तूल पकड़ती है, तो ऐसे में हारिस राउफ मुश्किल में पड़ सकते हैं और आईसीसी इस पूरे मामले की जांच भी करा सकता है। मैच की बात करें तो न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 6 जून को यूएसए वर्सेस पाकिस्तान मैच हुआ। यूएसए ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया। 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना पाई। शादाब खान और शाहीन अफरीदी के दम पर पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंच पाया, नहीं तो ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम एंड कंपनी 120 रनों तक ही सिमट जाएगी। जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। मैच सुपर ओवर तक गया, जहां मोहम्मद आमिर ने 18 रन दे डाले और पाकिस्तान जवाब में 13 रन ही बना पाया। इस मैच के बाद रस्टी थेरॉन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आईसीसी क्या हम बस यह दिखाएंगे कि पाकिस्तान ने नई बदली गई गेंद से कोई छेड़छाड़ नहीं की? दो ओवर पहले ही बदली गई गेंद कैसे रिवर्स स्विंग करने लगी? आप सच में देख सकते हैं कि किस तरह से हारिस राउफ अपने अंगूठे का नाखून लगातार गेंद पर घिस रहा है। एक समय ऐसा लग रहा था कि अमेरिका आसानी से यह मैच जीत जाएगा, लेकिन बॉल बदलने के बाद एकदम से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुछ टाइट ओवर किए और इसके बाद पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गई थी। जीत के लिए अमेरिका को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन नीतीश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।