February 6, 2025

पटना विश्वविद्यालय के कैंपस में अंधाधुंध बमबाजी, दो हॉस्टल के छात्रों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हडकंप

पटना। पटना विश्वविद्यालय के कैंपस में सोमवार सुबह मामूली विवाद को लेकर दो हॉस्टल के छात्र भिड़ गए जिनमें अंधाधुंध फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि इस बीच कॉलेज कैंपस में बमबाजी की भी घटना को अंजाम दिया गया है और गोलीबारी और बमबाजी की घटना से विवि कैंपस दहल उठा। एक छात्र के घायल होने की सूचना मिल रही है, जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो दो हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान काफी संख्या में आए दोनों पक्षों के लोगों ने बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना विवि में गोलीबारी और बमबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है। विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया है। पटना यूनिवर्सिटी में आए दिन गोलीबारी और बमबाजी की घटना होती रहती है। सोमवार को कॉलेज खुलते ही नदवी और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच गोलीबारी और बमबाजी होने लगी। नगर डीएसपी पुलिस बल के साथ विवि कैंपस पहुंचे हैं। उपद्रवी छात्र को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद उपद्रवी छात्र होस्टल से फरार बताए जा रहे हैं। कॉलेज आए अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है।

You may have missed