हुमाद कारोबारी से 30 लाख रंगदारी मांगी, सेल बंद करने पर किया बम विस्फोट
पटना सिटी (आनंद केसरी)। एक बार फिर अपराधियों का कहर व्यवसायियों पर शुरू हो गया है। मालसलामी थाना के चुटकिया बाजार के रहने वाले हुमाद का कारोबार करने वाले राजा बाबू के मोबाइल पर देर रात कॉल किया। अपने को बहादुरपुर का सोनू सिंह नसम भटने वाले ने मोबाइल नम्बर 9135875209 से राजा बाबू के मोबाइल पर कॉल कर 30 लाख की रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की बात कही गई। कारोबारिया के द्वारा जब कहा गया कि आपको गलतफहमी हुई है, हम छोटा काम करने वाले हैं। तो रंगदारी मांगने वाला ने उसके हुमाद का फैक्टरी और मारूफगंज में दुकान आदि होने की बात कही गई। राजा बाबू ने इसकी सूचना बड़े भाई पंकज कुमार को दी, तो उन्होंने मोबाइल बंद कर की बात कही। मोबाइल बंद किए जाने के बाद रात करीब 12.30 कारोबारिया के घर के बाहर गली में दो शक्तिशाली बम पटका गया। मगर उसकी सूचना कारोबारिया ने पुलिस या अन्य लोगों को नहीं दिया। सुबह में जब राजा बाबू मोबाइल ऑन किए तो फिर उसी नम्बर से कॉल आने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया। वे दिनचर्या और स्नान के बाद मोबाइल देखे तो नया नम्बर 7633035985 से दो मिस कॉल देखा। राजा बाबू खुद उंस नम्बर पर कॉल किए, तो उधर से उसी रंगदारी मांगने वाले कि आवाज आई कि मोबाइल क्यों बंद कर दिया। तुम हमको समझ नहीं रहे हो। रात में टेलर दिखा दिए हैं। यदि सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो नहीं तो परिवार समेत उड़ा देंगे। इसके बाद पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान पार्षद रेणु देवी के पति शेखर सिंह बुंदेला आदि पहुंचे। मालसलामी थाना को लिखित में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की। घटनास्थल पर बम का निशान और सुतली बंधा दिखा। मालसलामी थाना में एसके पुरी थाना से मालसलामी थाना में अरविंद कुमार के पोस्टिंग होते ही रंगदारी मांगने और बम विस्फोट की घटना से उनका स्वागत चुनौती के रूप में हुआ है।
4 thoughts on “हुमाद कारोबारी से 30 लाख रंगदारी मांगी, सेल बंद करने पर किया बम विस्फोट”
Comments are closed.