रांची हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, झारखंड सरकार अलर्ट
रांची। झारखंड के रांची हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद एक बार फिर से हडकंप मच गया। बताया जा रहा है की पिछले एक सप्ताह के दौरान यह तीसरा मौका है जब इस तरह से रांची हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि पिछले दो मौकों की तरह ही एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली। वही झारखंड सरकार के लिए नालंदा के रहने वाले रितेश पांडे नाम का युवक सिर दर्द बन गया है। बार-बार इस नाम के युवक द्वारा रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है। स्वतंत्रता अगस्त से पहले बार-बार एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी से पुलिस परेशान है। वही उनका कहना है कि हम हाई अलर्ट पर है। राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक बार फिर यानी तीसरी बार उड़ाने की धमकी मिली है। विमानपत्तन के निदेशक को उसी फोन नंबर से फिर से धमकी मिली है जिससे दो बार पहले भी कॉल आ चुका है। वही इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। सोमवार 1 अगस्त को फोन करने वाले आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है। जिसके लिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये, हालांकि जब उस आरोपी से अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया। यह तीसरी कॉल है जब रांची एयरपोर्ट को फिर से उड़ाने की धमकी मिली है।