भागलपुर में बम ब्लास्ट : एक किशोर की गई जान, 3 गंभीर रूप से जख्मी

भागलपुर। बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां एक बार फिर से बम धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वही इस बम धमके में एक लड़के क मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। मिली जानकरी के अनुसार, जिलें के बबरगंज के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले में स्थित अब्दुल गनी के घर में धमाका में जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। वही इस घटना में एक 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वही इस ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
