बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड,पटना के रहने वाले थे,शोक की लहर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200614_145707_3430.jpg)
पटना/मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है।उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।जानकारी के अनुसार, उनके डोमेस्टिक हेल्प ने फोन कर पुलिस को आत्महत्या के बारे में बताया था। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शुरुआती जानकारी के अनुसार, वे पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।।पटना के रहने वाले थे चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पटना के राजीव नगर में उनका अभी भी घर है।एक सप्ताह पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी सुसाइड कर लिया था।उन्होंने बालकनी से कूदकर आत्महत्या की थी।सुशांत सिंह आखिरी बार ड्राइव फिल्म में नजर आए थे।उन्होंने साल 2013 में काई पो चे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।34 साल के सुशांत सिंह ने 11 फिल्मों में काम किया।उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई भी की। एमएस धोनी, छिछोरे, काई पो चे, पीके जैसी फिल्मों ने खूब पैसा कमाया था। फिल्मों में आने से पहले वे टीवी पर काम करते थे।यहां भी उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की थी।सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी।उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर शुरु किया था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)