पटना में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो ने 3 नाबालिगों को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों का पुलिस पर पथराव
पटना, (राज कुमार)। राजधानी पटना के बिहटा में बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि बिहटा में शादी से लौट रहे तीन नाबालिगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद काफी देर तक पुलिस के ना पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर फूट पड़ा और जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई मामले को बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शादी से लौट रहे थे तीनों नाबालिक, बोलेरो के पहचान करने में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहटा मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नजदीक शादी समारोह से 3 नाबालिक वापस आ रहे थे, तभी अचानक आती तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने सभी कुचल डाला। इस हादसे में बिहटा के राजपुर निवासी अंकित कुमार (14 वर्ष), कुणाल कुमार( 17 वर्ष) एवं विक्की कुमार( 18 वर्ष )की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच बोलेरो घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर के अनुमंडल अस्पताल भेजा। वही अब घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद बोलेरो के पहचान करने में पुलिस जुट गई है।