बेगूसराय में चालक ने गाड़ी से अपने नियंत्रण खोया, स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो तालाब में गिरी, सात घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/begusaria.jpg)
बेगूसराय । जिले के भगवानपुर प्रखंड के सूरजपुरा में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इसमें 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घायल बच्चों में आयुष कुमार, किशन कुमार, कोमल, कृष्णा, ऋषि कुमार, बिट्टू कुमार और आदर्श कुमार हैं। सभी बच्चे ग्लोबल स्कूल संजात में एलकेजी, यूकेजी व नर्सरी में पढ़ते हैं।
हादसे में तालाब में डूबने के बाद बच्चों ने ज्यादा पानी पी लिया, इससे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। वहीं, कुछ बच्चों को चोट भी आई है। उनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बच्चे बोलेरो पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे मौजूद तालाब में बोलेरो गिर गई। इससे यह हादसा हुआ है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ड्राइवर के गाड़ी से नियंत्रण खो देने से यह दुर्घटना हुई है।