February 23, 2025

बेजुबान पशु की जान बचाई वन विभाग ने,बोकारो के पेटरवार की घटना

बोकारो।बीते दिन शनिवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा में एक जंगली हिरण जंगल से भटक कर गाँव में पहुंच गई। भटक जाने के क्रम में जा कर के गड्ढे में गिर गई।हिरण के आवाज से जब स्थानीय ग्रामिण रूबरू हुए तब जाकर जंगली हिरण देख ग्रामीणों में हलचल मच गई।इस बात की सूचना ग्रामीणों के द्वारा कसमार प्रखंड के बजरंग दल संयोजक अरविंद सिंह राजपूत को दी गयी।उसने उक्त मौके पर पहुंचकर हिरण को बचाने हेतु वन विभाग के अधिकारी को फोन कर उन्हें बुलाया और सभी ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से उस बेजुबान डरे सहमे पशु को बचा लिया गया ओर जंगल की तरफ छोड़ दिया गया।

You may have missed