December 22, 2024

बोकारो में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित,विधायक ने किया उदघाटन

बोकारो।झारखंड राज्य मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो में किया गया। बेरमो के विधायक योगेशवर महतो बाटुल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिगयोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि जरीडीह के अंचल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। एशियन मार्शल आर्ट इस प्रतियोगिता में झारखंड फेडरेशन के संरक्षक अनिल सिंह,भागीरथ शर्मा, किसान मंच के लखु चंद महतो,प्रहलाद कुमार लोकेश आदि ने योगदान दिया। कई जिला से आये प्रतिभागी मे से कसमार प्रखंड प्रशिक्षक चीफ इंस्ट्रक्टर सह बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख कुमार पंकज को वर्ल्ड चेम्पियन झारखंड चीफ राजेश महतो ने समानित किया। दो प्रतिभागियों को कम्पो बेस्ट फाइटर आवार्ड मिला।जितेंद्र कु. ठाकुर ने दो गोल्ड मैडल और विक्रांत महाराज ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। दोनों ने कसमार प्रखंड को दो गोल्ड एक सिल्वर पदक दिलवा कर कसमार प्रखंड का नाम रोशन किया।कसमार प्रखंड बजरंग दल इन सभी का सम्मान समारोह का आयोजन 4 नवम्बर को करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed