बोकारो जिला में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से भेजा गया उनके राज्य
बोकारो/संवाददाता। उत्तर प्रदेश के 15 लोग जो बोकारो जिला में लॉक डाउन के दौरान फंस गए थे। उन्होंने जिला प्रशासन से अपने राज्य में जाने की गुहार लगाई। उपायुक्त मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर इन लोगों को इनके प्रदेश में भेजने का इंतजाम किया गया। 15 लोगों में से 10 लोगों ने अपने राज्य जाने की सहमति जताई तथा पांच लोगों ने कहा कि जब तक स्थिति सामान नहीं जाती है वह बोकारो जिला में ही सुरक्षित रहेंगे। 10 लोगों की सहमति मिलने के बाद बोकारो जिला प्रशासन ने बस का इंतजाम करते हुए इन सभी लोगों को उत्तर प्रदेश भेजने का कार्य किया। सभी दसों लोगों को जिला नियंत्रण कक्ष के पास अल्पाहार कराते हुए उन्हें गढ़वा जिला के दुग्ध पोस्ट के लिए रवाना किया गया, जहां उत्तर प्रदेश सरकार की बस उन्हें अपने राज्य की ओर ले जाएंगी।
बस रवानगी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।