बोकारो: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सांसद ने की गैस सिलेंडर वितरण
बोकारो के कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत में सांसद श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने सेकड़ो महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरण कर महिलाओं को कोइले एवं लकडी के धुवे से होने वाले बीमारियों से दूर किया और सिलेंडर चूल्हा के उपयोग के बारे मैं समझाया गया !जिसमें उपस्थित सांसद प्रतिनिधि,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष,बीस सूत्री सदस्य, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष एवं भाजपा के कार्यकर्ता और सेकड़ो महिलाएं उपस्थित थे