February 6, 2025

PATNA : नौबतपुर में गांव से युवक का शव बरामद, बड़ी संख्या में लोगों की जुटी भीड़

पटना। नौबतपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह बिहटा सरमेरा मार्ग के गोनवा गांव से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नौबतपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। साथ ही छानबीन शुरू कर दिया है। युवक की पहचान बिहटा के भगवतीपुर निवासी सनी कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पटना के भगवतीपुर बिहटा निवासी सनी कुमार मंगलवार की शाम अपने घर से निकला था और फिर वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग रात भर सनी कुमार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बिहटा सरमेरा मार्ग के गोनवा गांव के नजदीक सड़क किनारे सनी कुमार का शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग नौबतपुर थाना पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि सनी कुमार अचानक मंगलवार की शाम घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि मृतक के शरीर पर ऊपर से देखने पर कोई चिन्ह प्रतीत नहीं हो रहा है। मौत का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने यह बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक नशा के सेवन करने के कारण भी उसकी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

 

You may have missed