पटना में लापता व्यक्ति का शव गंगा से बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना। राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत रानी घाट से सोमवार देर रात गंगा से शव की बरामदगी हुई है। इसकी पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र 54 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक कुंदन स्टांप पेपर बिक्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि कुंदन सुबह 6 बजे के करीब घर से बाइक से निकले थे। दोपहर तक घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजन खोजबीन करने में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो लिखित आवेदन दानापुर थाने में दी गई। आवेदन देने के बाद फिर से परिजन खोजबीन में जुट गए। इस दौरान परिजनों को सूचना मिली कि कुंदन की बाइक दीघा पुल के पास खड़ी है। सूचना मिलते ही परिजन दीघा पुल पहुंचे, जहां मृतक की बाइक खड़ी थी। बाइक मिलने के बाद इस बात की सूचना दानापुर पुलिस को दी। परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा की कुंदन बाइक लगा पैदल दीघा सोनपुर पुल की तरफ जा रहे है। जिसके बाद पलहेजा थाना अंतर्गत लगे सीसीटीवी फुटेज देखा लेकिन उसमे कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह अखबार में छपी खबर देख परिजनों ने पता किया तो पाया की गंगा में मिली शव कुंदन की है। इसके बाद परिजन शव लेने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दे की सोमवार की शाम पटनासिटी सुल्तानगंज के रानी घाट पर गंगा में एक शव स्थानीय लोगो ने तैड़ता देखा। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। उस दौरान पुलिस ने शव के गले में काला धागा और जेब में दो चाबी मिली थी।

You may have missed