नालंदा में बिजली के पोल में लटका मिला युवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

नालंदा । लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को अहले सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक की हत्या कर शव को बिजली के खंभे में लटकाने की आशंका जताई जा रही है।

शव मिलने की सूचना फैलने पर युवक को देखने के लिए लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।सूचना पर पहुंची लहेरी पुलिस ने फंदे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवक कौन है इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। आसपास के थाने व सोशल मीडिया का सहारा पहचान के लिए लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

You may have missed