November 9, 2024

नवादा में नहर से मिला महिला व दो बच्चों का शव, परिजन ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

नवादा । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलधार गांव के नहर से महिला व उनके दो बच्चों का शव मिला है। परिजनों ने पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं। फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मृतका की पहचान बेलधार गांव के मनोज यादव की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई। वहीं दोनों बच्चे ललिता देवी और मनोज यादव के बेटे थे।

मां के साथ विक्रम(6) और छोटू(1) की लाश नहर से मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

बताया जाता है कि तीनों 4 दिनों से लापता थे व कल शाम उनकी लाश गांव के ही आहर से मिली। ग्रामीणों की नजर नहर में तैर रहे लाश पर पड़ी तब ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों लाश को नहर से बाहर निकाला। शव को बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले चार दिनों से तीनों गायब थे लेकिन ससुरालवालों की ओर से गुमशुदगी की कोई खबर नहीं आई। सोमवार की शाम जब लाश बरामद हुई तब ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना उन्हें दी। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि मनोज यादव का शुरू से ही पत्नी ललिता देवी से बेहतर संबंध नहीं था। अक्सर वह उसकी पिटाई करता था। जिसकी शिकायत भी वह परिजनों से किया करती थी।

परिजनों का आरोप है कि मनोज यादव का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसका वह विरोध किया करती थी। इसी को लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बच्चों समेत मृतका की मौत की सूचना मिलने पर ससुराल से एक भी सदस्य मिलने नहीं आया और ना ही मायके वालों को इसकी सूचना ही दी। जिससे साफ जाहिर होता है कि तीनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतका के परिजनों का बयान लिया जा रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed