गया में बाल सुधार गृह में नाबालिग की मिली लाश, शौचालय में गमछे से लटका मिला शव

गया। बिहार के गया जिले के बाल सुधार गृह में बंद एक नाबालिग का शव शौचालय में गमछे से लटका हुआ मिला। देर रात डीएम को आवेदन देकर पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश लिया गया। परिजनों का आरोप है कि बंदी गृह वालों ने हत्या की है। उनका कहना है कि महज 15 साल का लड़का कैसे और आखिर क्यों आत्महत्या करेगा। ये वहां हुआ जहां 50 से अधिक बच्चे रहते हो। गार्ड के अलावा अन्य अधिकारी रहते हैं। ऐसे में साजिश के तरीके से किसी की हत्या तो सम्भव हो सकती है पर आत्महत्या नहीं। गोलीबारी मामले में नाबालिग चार माह से बाल गृह में रह रहा। एक वर्ष के अंदर बाल सुधार गृह के अंदर दो लड़कों की मौत हो चुकी है। डेल्हा थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग गोलीबारी के जुर्म में 20 फरवरी 2024 से बाल सुधार गृह में रह रहा था। वहीं, एसडीएम सदर किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पुलिस ने आवेदन मांगा है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बाल सुधार गृह के अधिकारी लवलेश सिंह को सम्बन्धित मामले की विस्तृत जानकारी और उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। घटना देर शाम बाद की बताई जा रही है। रिमांड होम के कर्मियों ने इसकी सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी। रामपुर थाना पुलिस नाबालिग को मगध मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की खबर की भनक लगते ही बड़ी संख्या में परिजन मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए।

About Post Author

You may have missed