लखीसराय में नदी से युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय। बिहार के लखीसराय में नदी से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान कबैया थाना क्षेत्र के यादव टोला के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है। मृतक पेशे से ड्राइवर था। साथ ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बीती रात दोस्तों के साथ किऊल नदी के पास गया था। जहां बाद में उसकी हत्या कर दी गई। वही अब पूरे मामले को अवैध खनन और पुलिसिया कार्यवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है। स्थानीय के मुताबिक लाली पहाड़ी के पीछे बालू का अवैध उत्खनन वर्षों से चला आ रहा है।
इसी को लेकर रात में किऊल थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घर में रात्रि में वे दोनों भाई सोए हुए थे। इसी बीच करीब दस बजे छोटी कबैया निवासी बालू उठाव करने वाला व्यापारी हिमांशु का फोन आया। जिसके बाद भाई हिमांशु के साथ चला गया। मृतक के भाई ने कहा कि उसे शक है कि हिमांशु ने ही उसके भाई की हत्या कराई है।