बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास दो दिन से लापता व्यक्ति का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

बिहटा । बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास बधार में रविवार को दो दिन से लापता व्यक्ति की शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक की पहचान बिहटा के पतसा के स्व. रामायण ठाकुर के बेटे वरुण ठाकुर (32) के रूप में हुई है। पत्नी ने बताया कि वरुण कुमार पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता थे। 20 अगस्त को उनकी पत्नी ने बिहटा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
परिजनों ने बताया कि वरुण ठाकुर बिहटा के अपोलो एएसआईपी अस्पताल में एक कर्मचारी के रूप में तैनात था। पत्नी का आरोप है कि वरुण ठाकुर की हत्या के बाद उनके शव को फेंक दिया गया है।
हालांकि उनके परिवार के लोग यह बताने में असमर्थ हैं कि उनकी दुश्मनी कहीं किसी से चल रही थी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।