February 7, 2025

पटना में बोरे में बंद मिला शव, दोस्तों ने अपहरण कर की हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए किया ये

पटना । बाइपास थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के पास से बोरे में बंद एक शव मिला है। उससे जब दुर्गंध आने लगी तब लोगों ने देखा, जिससे यह पता चला कि बोरे में किसी का शव है। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

लोगों के सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पहचान चौक थाना क्षेत्र के बेगमपुर के बिट्टू बाबा के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि बिट्टू कई दिनों से लापता था। उसके लापता होने की एफआईआर बाईपास थाने में हुई थी। जैसे ही बिट्टू के परिजनों को सूचना मिली कि किसी का शव मिला है, परिजन वहां पहुंचे और उसकी पहचान की।

बिट्टू के परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले ही वो जन्मदिन की पार्टी में गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने भी एनएच को जाम कर बिट्टू को तलाशने का दबाव पुलिस पर बनाया था।

शुक्रवार सुबह बिट्टू का शव एक बोरे में बन्द मिला जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बिट्टू के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने ही उसका अपहरण कर कहीं गायब कर दिया था, इसके बाद आज उसका शव मिला।

इस मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पता चला कि उसकी हत्या उसी ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर की थी व साक्ष्य मिटाने के लिए उसे बोरे में बन्द कर फेंक दिया था। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई जारी है।

You may have missed